About US

About US 

साहित्य सृजन का निर्माण सन २०२३ में किया गया है । जिसका मुख्य उद्देश साहित्य प्रेमियोको साहित्य उपलब्ध कर देना तथा जीवनके अनेक अनुभूतियों को साहित्य और कविता के रूप में उजागर करना है। साहित्य सृजन विविधता में एकता इस संकल्पना से प्रेरित होने के वजह से इस साईट पर आपको अनेक भाषा और विचारो पर आधारित काव्य, साहित्य, कथा तथा कवियोकी जानकारी मिलेगी जिसका एक मात्र उद्देश यह है के सभी साहित्य प्रेमी और वाचक रसिक जन को हम आनंद विभोर कर सके तथा सभी साहित्यिक विधा के अंतर्गत आने वाली जानकारी को साझा कर सके।

🙏 नमस्ते !


https://www.sahityasrijan.in

maxjoymanoj@gmail.com

No comments

Powered by Blogger.